सराहनीय कार्य जनपद सहारनपुर
दिनांक 14/15-12-2019 की रात्रि में जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य, जो निम्न प्रकार है
आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पाताल नगरी से अभि0 जितेंद्र पुत्र राम किशोर निवासी नुमाइश कैंप थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को 01 नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बत्रा तिराहा से अभि0 आशु पुत्र मदन मोहन निवासी वेद विहार थाना सदर बाजार, सहारनपुर को 01 नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही थाना नकुड पुलिस द्वारा टावर रोड तिराहे से अभि0 प्रवीण पुत्र अमर सिंह निवासी टावर थाना नकुड, सहारनपुर को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का सहित किया गिरफ्तार।
जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
थाना नकुड पुलिस द्वारा मोहल्ला बंजारान नकुड से अभि0 शहजाद पुत्र शमशुनूर निवासी मोहल्ला बंजारान थाना नकुड, सहारनपुर को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे की पर्चियां, पेंसिल व 1450/-रुपये नगद सहित किया गिरफ्तार।
जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य, जो निम्न प्रकार है