अधिकारियों को भी कडी फ्टाकार लगाई से पालन कराये जाने दिया OUR FLAG EASSES LAMA A TAINMAA RRAR हंगामा होते देख पुलिस ने भागकर बचाई जान शामली (सू.वि.)। आर्य समाज ने आर्य समाज शामली और स्त्री आर्य समाज, आर्य वीरांगना परिषद और जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपे समाज के दो प्रतिनिधि मंडल आर्य युवक परिषद द्वारा भी 51 हजार एक लाख दो हजार के चेक स्त्रीआर्य जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर पहुंचे। रुपये का चेक सौंपा गया। चेक देने समाज और आर्य समाज ने दिए 51- प्रतिनिधि मंडल में शामिल आर्य समाज वालों में स्त्री आर्य समाज की प्रधान 51 हजार देश एवं जनपद में बढ़ते शामली के संरक्षक रघुवीर सिंह आर्य, कौशल्या आर्य, पूर्व मंत्री नीलम आर्य, कोरोना वायरस के बचाव के लिए आर्य प्रधान सुभाष गोयल आर्य, मंत्री सुभाष पूर्व प्रधान डा. मीरा वर्मा आदि शामिल समाज शामली द्वारा जिलाधिकारी धीमान, आर्य विद्या सभा के प्रधान रही। इस अवसर पर आर्य समाज के जसजीत कौर को 51 हजार रुपये का राजपाल सिंह आर्य एवं मंत्री दिनेश संरक्षक रघुवीर सिंह आर्य ने कहा कि आर्य चेक सौंपा गया। स्त्री आर्य समाज, आर्य आर्य एव मीडिया प्रभारी दिनेश गहलोत समाज द्वारा कोरोना वायरस से मुक्ति, विश्व वीरांगना परिषद एवं आर्य युवक परिषद ने संयुक्त रूप से कोविङ-19 के बढ़ते शांति कामना और पर्यावरण की शुद्धि के द्वारा भी 51 हजार रुपये का चेक सौंपा संक्रमण की रोकथाम एंव बचाव के लिए समय-समय पर यज्ञ कर किए जा गया। आर्य समाज की संस्थाओं के द्वारा लिए जिलाधिकारी जसजीत कौर को रहे हैं। आर्य समाज के लोग मंदिर बंद कुल एक लाख दो हजार रुपये के दो 51 हजार रुपये का चेक सौंपा। दूसरी होने पर अपने घरों में यज्ञ कर्म कर महामारी चेक सौंपे गए। मंगलवार की देर शाम ओर आर्य समाज की संस्थाओं स्त्री आर्य से मुक्ति की प्रार्थना कर रहे हैं।
हंगामा होते देख पुलिस ने भागकर बचाई जान ..... शामली